
17 अगस्त की रात को नगरी रोड केरेगाव सियादेही के पास सडक हादसा हो गया जिसमें ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कार में सवार नगरी निवासी माँ और बेटे की मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज जारी है |
धमतरी | मिली जानकारी के अनुसार नगरी निवासी शांतिलाल चोपड़ा के सुपुत्र भावेश चोपड़ा की पत्नि नीलिमा चोपड़ा, पुत्र भव्य चोपड़ा, भूमिका चोपड़ा व ड्रायवर समेत 4 लोग धमतरी से नगरी स्विप्ट कार क्रमांक सीजी 05 एस 6300 से लौट रहे थे। तभी ग्राम सियादेही अन्नपूर्णा राईस मिल के पास रात्रि लगभग 12 बजे सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 5774 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्विप्ट कार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विप्ट कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और कार में सवार नीलिमा चोपड़ा 45 वर्ष पुत्र भव्य चोपड़ा 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूमिका चोपड़ा घयल हो गई जिसे १०८ एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया |
केरेगाव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सियादेही के पास रिसमिल के सामने ट्रक ने कार को ठोकर मार दी जिस्मा २ लोगो कि मौत हो गई है एक गंभीर रूप से घायल है और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है | ट्रक को जप्त कर आगे के कार्यवाही की जा रही है |