नगरी पुलिस ने डरा धमकाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

115

प्रार्थिया के साथ डरा धमकाकर जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को थाना नगरी पुलिस द्वारा चंद घंटों में किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबधी मामले पर त्वरित कार्यवाही करने के दिये थे सख्त निर्देश

धमतरी | प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 12 अप्रेल की रात्रि करीबन 8 बजे अपने घर के सामने खड़ी थी उसी समय गांव का रमेश गोंड हाथ में डंडा लेकर आया और जबरदस्ती हाथ को पकड़कर खिंचते हुये उसके घर ले गया और जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया।
घटना के बाद प्रार्थिया द्वारा अपने घर आकर अपने पति एवं घर वालों को घटना के बारे में बतायी।
प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना नगरी द्वारा अपराध धारा 366,376 भादवि० आरोपी रमेश गोंड के विरूद्ध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी- रमेश मरकाम पिता नवल मरकाम उम्र 40 वर्ष ग्राम शिव शंकर पारा फरसिया थाना नगरी जिला धमतरी को दिनांक 20.04.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सामान जप्त कर माननीय न्यायालय नगरी में पेश कर न्यायिक रिंमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे, सउनि० श्रीराम पटेल, अनिल यदु, प्रआर० रामकृष्ण साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव, सौरभ साहू, मआर० डिगेश्वरी साहू का सराहनीय योगदान रहा।