नगरी के ग्राम घोटगांव में आयोजित कबड्डी खेल स्पर्धा शामिल में शामिल होकर कलेक्टर- एसपी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

175

धमतरी| कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने शुक्रवार 23 सितंबर को नगरी विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम घोटगांव में आयोजित कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


इस दौरान अधिकारी द्वय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनसे वार्तालाप किया तथा खेल भावना से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। साथ ही कबड्डी का अभ्यास करते रहने की समझाइश दी, जिससे भविष्य में होने वाली कबड्डी खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षैत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर को आगे ले जाने के लिए उचित मंच मिल सके। इस अवसर पर ग्रामीण युवा और बच्चे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए।