
धमतरी। युवा कांग्रेस नेता आनंद पवार ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को ज्ञापन सौंपकर शहर विकास के मांगो से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की। पवार ने मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुरानी मंडी में घोषित एग्रो मॉल निर्माण में नगर निगम द्वारा की गई आपत्ति को मंडी बोर्ड ने न्यायलय में जीत लिया है, उसके बाद भी निगम से अभी तक अनापत्ति नही मिलने के कारण मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल खटाई में पड़ी है,जिसे तत्काल किसान हित में प्रारंभ किया जाए।
प्रस्तावित गोकुल नगर के लिये डेयरी संचालकों को दस रुपये वर्ग फिट में जमीन का आवंटन करें। आधुनिक बस स्टैंड निर्माण, गोलबाजार और रामबाग सब्जी मार्केट को व्यवस्थित कर सुविधा युक्त बनाए, कर्मचारी भवन के पीछे पार्किंग बनाकर उच्च ट्रैफिक दाब से राहत प्रदान कर अतिक्रमण से भी बचाएं। पी.डी. नाले की ऊचांई बढ़ाकर बरसात में भरने वाले पानी से मुक्ति दिलाएं। मुजगहन के आगे वाटर हार्वेस्टिंग कर सुंदर सा तालाब एवं स्विमिंग पूल का निर्माण। रायपुर दुर्ग सिहावा जगदलपुर से जोडऩे वाली प्रवेश द्वार के नगर की सभी प्रमुख सड़को का चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण कर समुचित रोशनी का प्रबंध। महिमा सागर वार्ड स्थित मेमेसागर तालाब सौन्दर्य करण हेतु 50 लाख प्रदान करने की मांग रखी।