
धमतरी । प्रदेश सहित जिले में भी नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई थी. जिले के 6 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ और 15 फरवरी को मतगणना पूर्ण हुई। राज्य निर्वाचन आयोग ने केवल नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभावशून्य घोषित कर दिया है। इसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने धमतरी जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभाव शून्य घोषित किया है।