नक्सलियों ने घोरागांव मुठभेड़ को बताया फर्जी, पेड़ काटकर नगरी मैनपुर मुख्य मार्ग किया बाधित 

533

चौबीस घंटे बंद का आह्वान,  इलाके में सर्चिंग तेज 

नगरी | नक्सलियों ने घोरागांव मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है | नक्सलियों ने विशालकाय पेड़ काटकर नगरी- मैनपुर मुख्यमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है| बैनर पोस्टर टांगकर अपना विरोध प्रदर्शित किया है | मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए नक्सलियों ने धमतरी व गरियाबंद जिले में चौबीस घंटे बंद का आह्वान किया गया है|  ज्ञात हो कि  30 अगस्त की रात घोरागांव के जंगल में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे गोबरा एलओएस कमांडर रवि उर्फ सन्नू मारा गया था|बड़ी मात्रा में हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद  की गई |

पुलिस ने स्वर्गधाम सेवा समिति के सहयोग से गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया| देर रात नक्सलियों ने विशालकाय पेड़ काटकर  एसएच-6 सिहावा से खरियार रोड को जाम कर दिया |  भाकपा माओवादी डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता गुड्डू मरकाम के हवाले से घोरागांव जंगल में  हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया है| उन्होंने कहा  है कि कामरेड रवि उर्फ मलेश कुंजाम बीते 2018 से गोबरा एरिया कमांडर की जिम्मेदारी निभाते आ रहा था.पार्टी में उसने 19 साल काम किया| मुठभेड़ के विरोध में धमतरी व गरियाबंद में 24 घंटे बंद का आह्वान नक्सलियों ने किया है| नक्सलियों की  इस करतूत के बाद नगरी सिहावा इलाके में  सर्चिंग  तेज कर दी  गई है | इस घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ व बनर पोस्टर हटाकर आवाजाही बहाल किया|

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के संबंध में बैनर लगाने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु, बीडीएस टीम के साथ नगरी पहुंचकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नितीश ठाकुर व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां लगे बैनर को जप्त कर रास्ते से पेड़ को हटाकर मार्ग में आवागमन को बहाल किया गया तथा उसके आसपास सर्च भी किया गया। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने कहा कि 30 अगस्त  की रात्रि थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत घोरागांव जंगल में गस्त सर्चिंग के दौरान हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़  हुई थी | मौके से गोबरा एलओएस कमांडर रवि कुमार उर्फ सन्नु के शव के साथ साथ बंदूक, विस्फोटक सामग्री, मैगजीन, कारतूस, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद  की गई  है।

प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों द्वारा अपना वजूद बनाए रखने एवं सुदूर ग्रामीण जंगल क्षेत्रों में निवासरत भोले-भाले लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से घिनौना कृत्य किया गया है। धमतरी पुलिस द्वारा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार गस्त सर्चिंग अभियान किया जा रहा है।

एएसपी मनीषा रावटे ने बताया कि गोबरा एलओएस के कमांडर रवि उर्फ सन्नू के मारे जाने के बाद नक्सली बौखला गए है | नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क जाम करने की कोशिश की | जवानों ने  मार्ग बहाल कर दिया है | नक्सलियों ने  घोरागांव जंगल में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया है | भा.क.पा. माओवादी संगठन डिवीजन प्रवक्ता गुड्डू मरकाम के नाम से  बैनर जारी किया गया है| नक्सली करतूत को देखते हुए इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है |