
स्वास्थ्य, शिक्षा एवं धान उपार्जन पर कलेक्टर का विशेष फोकस
धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में यहाँ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई । बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में नए साल की पहली तारीख (1 जनवरी 2026) से ई ऑफिस एवं आधार बेस्ड अटेंडेंस लागू किया जाना है। सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में ई ऑफिस एवं आधार बेस्ड अटेंडेंस लागू करना सुनिश्चित करें इस कार्य में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो तकनीकी अधिकारियों से मिलकर उसे दूर करने का प्रयास करें। बैठक में सरकार के बजट वर्ष 2026-27 में सम्मिलित किए जाने वाले प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला कार्यालय प्रमुखों से विभागीय प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक मे कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में जीवनरक्षक दवाइयां की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रखें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व संबंधी मामलों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांतरण, बंटवारा सहित अन्य मामलों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजना से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करें। स्कूल शिक्षा अंतर्गत अति जर्जर विद्यालय भवनों के स्थान पर नवीन विद्यालय भवन निर्माण एवं नवीन शैक्षणिक सेटअप से संबंधित प्रस्तावों पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी एवं उठाव और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में से धान के उठाव की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन समितियों में धान अधिक जमा हो गया है, उन समितियों से शीघ्र उठाव करना सुनिश्चित करे। बैठक में पंचायती एवं ग्रामीण विकास विभाग वन विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग करेड़ा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कौशल विकास आदिवासी विकास विभाग पशुपालन मछली पालन कृषि उद्यान की सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने जिले में की जा रही मखाना और ऑयल सीड की खेती का व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल जीवन मिशन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पीएचई के इंजीनियरों का दल गठित कर सभी गांव की पेयजल व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कहा।






