
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में गुजराती समाज धमतरी के सचिव एवं समाजसेवी दिलीप मेहता एवं इला मेहता अपने पुत्र विशाल एवं पुत्रवधू रिद्धि मेहता,(अमेरीका) और बिटिया नम्रता सुमीत भुवा (चेन्नई) सार्थक के विशेष बच्चों से मुलाकात करने व शुभकामनाएं देने आए।
सर्वप्रथम सार्थक के बच्चों ने स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। विशेष बच्चों के स्वागत आतिथ्य को देख मेहता परिवार भावुक हो गए। मेहता परिवार की बेटी डॉ.नम्रता ने शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी को महत्वपूर्ण बताते हुए और इसका नियमित अभ्यास कर स्वस्थ्य रहने की बात कही, साथ ही बच्चों को रोचक तरीके से एक्सरसाइज करना सिखाया । बच्चों ने उत्साहपूर्वक नम्रता को फॉलो किया।
दिलीप एवं इला मेहता ने कहा समाचार पत्रों में इन बच्चों की गतिविधियों को देखते थे, इनसे मिलकर बेहद खुशी हो रही है। मेहता दंपति ने सार्थक के विशेष बच्चों का अनुशासन देखकर हर्ष व्यक्त किया। और प्रशिक्षकों के धैर्य और परिश्रम की सराहना करते हुए सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी और सचिव स्नेहा राठौड़ के मार्गदर्शन में सार्थक के सुचारू रूप से संचालन की बधाई दी।विशाल और रिद्धि मेहता ने विशेष बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। मेहता परिवार द्वारा सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया और कॉपी, पेन भेंट की गईं। और स्कूल के लिए सीलिंग फैन के सहयोग देने की बात की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव स्नेहा राठौड़ ने अतिथियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मैथिली गोड़े गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े , आकाश आहूजा, सकीना बाघमारे, नाजिया कुरैशी, प्रेमबती साहू उपस्थित थे।