नई किरण युवा मंडल ने किया शिक्षकों और वॉलेंटियर्स का सम्मान 

488

धमतरी | नेहरू युवा केन्द्र धमतरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध नई किरण युवा मंडल कंडेल के तत्वाधान में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन गौरव ग्राम कंडेल में किया गया|  इस अवसर पर शिक्षक के साथ ही वॉलेंटियर्स जो गांव में कारोना वायरस के बढ़ते प्रभाव में बच्चो को पढ़ा रहे हैं, उनका भी सम्मान किया गया। कोरोना वायरस से बचाओ व फिट इन्डिया के तहत भाषण भी हुआ |

मुख्य अतिथि कमलवंशी , कोमल साहू उपसरपंच, गणेश प्रसाद साहू शिक्षक, मंजूषा साहू doc धमतरी , डॉ साहू (प्रधान अध्यापक शा. मा.विद्यालय कंडेल), एसडी. साहू ( पूर्व प्रधान अध्यापक कंडेल) , यतीशभूषण श्रीवस्तव (पडपोत्र बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव), एसके यादव ,श्री  मिश्रा , धनेन्द्र कुमार साहू पूर्व एनवाईवी धमतरी को श्रीफल ,स्वामी विवेकानंद पुस्तिका, ग्रीटिंग कार्ड्स देकर उनका सम्मन किया गया । कार्यक्रम धमतरी ब्लॉक के नेशनल युथ वॉलेंटियर कालिंदी सोनवानी व संचालन अर्जुन सिंह ने किया | मौके पर युवा मंडल के टिकेश्वरी, हेमप्रभा, संध्या, मीनाक्षी, खेमेश्वरी, ओमकुमारी, मेहताब, युगल, बुधेश्वर, रूपेश मौजूद थे |