नई उम्मीद,नई आशा सेवा संस्थान की बैठक आयोजित

15

सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन की बनी रूपरेखा

धमतरी | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के अनुक्रमिक सेवा संस्थान नई उम्मीद,नई आशा का गठन कर समिति का रजिस्ट्रेशन के पश्चात बैठक आहूत की गई जिसमें अध्यक्ष भूषण लाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्रीमती सविता छांटा,सचिव आशीष कुमार नायक,कोषाध्यक्ष खिलेश्वर कश्यप, संयुक्त सचिव कैलाश सोन एवं समस्त फाउंडर मेम्बर की उपस्थिति में समिति के आगामी रूपरेखा पर चर्चा किया गया। नई उम्मीद,नई आशा सेवा संस्थान के अध्यक्ष भूषण लाल चंद्राकर ने कहा कि समिति का उद्देश्य सामाजिक,स्वास्थ्य,पर्यावरण,शिक्षा में सहयोग प्रदान करते हुए समिति के कार्यों को आगे बढ़ाना है,जिसमे वृद्धाआश्रम,अनाथालय,रक्तदान शिविर,वृक्षारोपण, स्वच्छता सप्ताह,कैरियर गाइडेंस,स्वास्थ्य शिविर,समाज सुधार एवं जागरूकता,पशुधन सेवा एवं अन्य सभी सामाजिक सारोकार से जुड़ी कार्यक्रमों का संचालन किया जाना है। धमतरी जिले के चारो विकासखंड में सुचारू रूप से कार्यक्रम संचालन के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर जवाबदेही सौंप दी गयी है।बैठक बलराम तारम, कैलाश प्रसाद साहू,देवेंद्र कुमार भारद्वाज,अशोक कुमार साहू,सुश्री तुनेश्वरी साहू,हरीश कुमार साहू,गेवाराम नेताम,तीरथराज अटलखाम,उमेश कुमार साहू,श्रीमती बोधिनी यदु,शैलेंद्र कुमार पारीक,कौशल कुमार चंद्राकर,श्रीमती भारती आर्या,नंदकुमार साहू,आकाश गिरी गोस्वामी, तिलक राम साहू,रमेश कुमार यादव,राहुल सिंह नेताम,दिनेश कुमार साहू,अशोक कुमार पटेल,प्रमोद कुमार चंद्राकर,श्रीमती अर्चना चंद्राकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।