धीवर सम्मेलन में शामिल होने धमधा गए समाजजन

45

धमतरी । छत्तीसगढ़ धीवर समाज की ओर से धमधा में शादी विवाह योग्य युवक युवतिवो का परिचय सम्मेलन रविवार 7 जनवरी को आयोजित है । इसमें शामिल होने के लिए धमतरी शहर से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए ।

सुबह 10:00 बजे मां शीतला मंदिर परिसर से समाज के शादी विवाह के लिए योग्य युवक युवतियों को साथ लेकर धमधा के लिए रवाना हुए । सम्मेलन में जाने वालों में समाज की संरक्षक परमेश्वर फुटान, होरीलाल मतस्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर, संध्या हिरवानी, राजू ओझा, दुर्गेश रिगरी, सोनू लाल नाग, ब्रह्मा नाग, खूबलाल धरमगुड़ी,शैलेंद्र नाग मोतीलाल नाग, आशा धीवर, कीर्तन मीनपाल, तीर्थराज फुटान, गिरधर धीवर शेषणारायण धीवर समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।