
धमतरी | छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव पूर्णतः लोकतांत्रिक विधि से मतदान के द्वारा अभनपुर में उत्साहजनक वातावरण के बीच संपन्न हुआ । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, महासचिव डॉ रामलाल पेंदरिया एवं कोषाध्यक्ष पवन धीवर आगामी 5 वर्षों के लिए निर्वाचित किए गए साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किए गए हैं । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 31 जुलाई 2022 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ग्राम जोरा, रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन, मछलीपालन एवं पंचायत एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जाएगा । अति विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ शिव कुमार डहरिया, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री होंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विकास उपाध्याय, विधायक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र रायपुर, माननीय कुलदीप जुनेजा विधायक उत्तर विधानसभा क्षेत्र रायपुर, माननीय एमआर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड, माननीय एजाज ढेबर, महापौर नगर निगम रायपुर एवं माननीय राजेंद्र धीवर जी उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड रायपुर होंगे ।
साथ ही माननीय कुंवरसिंह निषाद विधायक एवं संसदीय सचिव प्रदेश तथा प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज, संतोष मल्लाह प्रदेशाध्यक्ष मल्लाह समाज, देवव्रत आदित्य प्रदेश अध्यक्ष कहरा समाज, भंवर लाल औसर प्रदेश अध्यक्ष कहार भोई समाज, राजेंद्र औसर प्रदेश अध्यक्ष कहार भोई समाज, कुंदन औसर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कहार भोई समाज, प्रभु मल्लाह डायरेक्टर मछुआ कल्याण बोर्ड तथा समाज के उच्च पदों पर कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित होंगे । धमतरी परगना के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर ने जानकारी दिया कि शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन से समाज में बेहद उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है । गांव-गांव में बैठकों का दौर चालू है, पूरे छत्तीसगढ़ के 33 परगनाओ से 10 से 12 हजार की संख्या में समाज जन कार्यक्रम में शामिल होंगे । उन्होंने इस महत्वपूर्ण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों को उपस्थित होने की अपील किया ।