
धमतरी । छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 जनवरी ग्राम दलदल सिवनी रायपुर में किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में धमतरी परगना के लोग शामिल होंगे। धीवर महिला समाज के प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, आशा धीवर, धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस सम्मेलन में बस्तर से लेकर सरगुजा तक समाज को एकजुट रखकर आपसी एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए चर्चा होगी। इसके अलावा ब्याह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। परिचय पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धमतरी से सम्मेलन में जाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। 8 जनवरी को सुबह 10 बजे को रामबाग में एकत्रित होकर बस से रवाना होंगे। कार्यक्रम की तैयारी में महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, सोनूराम नाग, कृष्णा हिरवानी, फिरोज हिरवानी, रेवती धीवर, राजू ओझा, राजकुमार, सोनूराम कोसरिया, बलराम हिरवानी, होमशंकर हिरवानी आदि जुटे हुए हैं।