
धमतरी/रायपुर । छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा की आरंग में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से 8 जनवरी 2023 को प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दलदलसिवनी रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिसके लिए प्रदेश भर में आन लाइन सर्वे किए जाने हेतु आई टी टीम द्वारा मोबाइल पर *लिंक* जारी किया गया है ।
लिंक https://forms.gle/YPH7rPLzm6p7oHKe6
इस लिंक के माध्यम से 25.12.2022 तक विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन किया जा सकेगा। संकलित बायोडाटा को पत्रिका के रूप में प्रकाशित किया जावेगा । इस पत्रिका का विमोचन 08 जनवरी 2023 को मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा, तत्पश्चात पत्रिका न्यूनतम शुल्क पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
आन लाइन पंजीयन कार्य सुगमता से सम्पन्न कराने के लिए महासभा द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त 33 परगना क्षेत्र में युवाओं का आई टी टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। परगना की आई टीम क्षेत्र के प्रत्येक गांव के युवाओं को आई टी टीम से जोड़कर समय सीमा में पंजीयन महाअभियान को सफल बनायेंगे।
महासभा के संरक्षक परमेश्वर फूटान, धमतरी परगना के संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा एवं सचिव सोहन धीवर ने समस्त परिजनों से अनुरोध किया कि आन लाइन पंजीयन महाअभियान को समय सीमा में सफल बनावें।