धीवर समाज: अछोटा, बरारी, शकरवारा के पंच चुने गए

12

धीवर समाज: अछोटा, बरारी, शकरवारा के पंच चुने गए

धमतरी | धीवर समाज में संगठन चुनाव के अनुक्रम में ग्राम अछोटा में आयोजित बैठक में ग्राम अछोटा, सकरवारा एवं बरारी के लिए पंच, युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ का चुनाव किया गया ।, अछोटा के लिए गैंदलाल कोसरिया, लीलेन्द्र सोनवानी, ग्राम शकरवारा के लिए संतोष ओझा एवं बरारी के लिए नंदकुमार सोनवानी सर्वसम्मति से पंच चुने गए। युवा प्रकोष्ठ में अछोटा से हुलास कोसरिया, रुपेन्द्र सोनवानी, लीलेश्वर सोनवानी एवं प्रदीप फूटान, बरारी से आकाश सोनवानी एवं मुकेश कुमार कोसरिया सकरवारा चुने गये ।महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती संतोषी कोसरिया(सरपंच), भुवनेश्वरी फूटान अछोटा, दुर्गा ओझा शकरवारा, भुनेश्वरी सोनवानी बरारी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया । बैठक में बच्चों की शिक्षा और उच्च शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया साथ ही पालकों की निगरानी समिति बनाकर बच्चों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। घर-परिवार के माहौल को अध्ययन के उपयुक्त बनाने के लिए नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाने पर भी विचार किया गया।

धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि सामाजिक संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत एवं सक्रिय किए जाने की बेहद आवश्यकता है । नवनिर्वाचित पंचों,युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों को एक दिवसीय कार्यशाला लगाकर सामाजिक कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा । ऐसे समाज को अनुभवी एवं निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता प्राप्त होंगे जिससे समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा । बैठक में नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, सोहन धीवर सचिव, सोनू नाग कोषाध्यक्ष, यशवंत कोरिया अध्यक्ष मत्स्य सहकारी समिति, राजू ओझा, निर्मल फूटान, तीर्थ फूटान गैंदलाल कोसरिया, रामधन कोसरिया, रामचरण फूटान, पुनीत फूटान, प्रदीप फूटान, फिरतुराम फूटान, सुरूज बाई फूटान, शत्रुघ्न कोसरिया, लीलेश्वर कोसरिया, भुवनेश्वर कोसरिया, माखन कोसरिया, परमेश्वर कोसरिया, लीलेंद्र सोनवानी, निराशाबाई सोनवानी, रत्नेश सोनवानी, परमानंद कोसरिया, संतोष ओझा, संतराम ओझा, नंदकुमार सोनवानी, विजय सोनवानी एवं रवि सोनवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए ।