
धमतरी। धीवर निषाद समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की 24 सितंबर को धमतरी के शीतला माता मंदिर मैराथन बैठक में समाज का अनुसूचित जनजाति का दर्जा पुनः बहाल करने, समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी देने तथा प्रदेश के जल क्षेत्रों को मछली पालन हेतु मछुआरा समाज को देने आदि मांगों को लेकर 05 अक्टूबर को धमतरी में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना आंदोलन करने का निर्णय सर्व सम्मति से पारित किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद जगबेड़डा, जिला निषाद समाज के संरक्षक भोलाराम निषाद, अध्यक्ष चंदूलाल निषाद, कुरूद परगना के संरक्षक भीमसेन तारक एवं अध्यक्ष प्रकाश धीवर तथा आमदी परगना के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल हिरवानी, हरकराम निषाद, उपाध्यक्ष ने एक स्वर से कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा समाज की मांगों को पूरा करने अपने-अपने चुनाव घोषणा पत्र में प्रकाशित करने के बाद भी पूरा नहीं किया गया, समाज के साथ निरंतर छल किया जा रहा है जिससे प्रदेश के मछुआरा समाज में गहरा आकोश व्याप्त हो गया है। नई मछुआ नीति में मछुआ की परिभाषा ही बदल दिया गया, जलक्षेत्रों को ठेके पर देने का प्रावधान कर मछुआरों के हक को छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मछुआरा समाज की जनसंख्या लगभग 11 प्रतिशत है, लेकिन मछुआरा समाज को राजनीतिक दलों द्वारा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। अब मछुआरा समाज जाग चुका है, अब राजनीतिक दलों के बहकावे में नहीं आयेगा, अपना हक पाने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है । राजनीतिक दलों द्वारा समाज की लगातार उपेक्षा बरदास्त से बाहर हो चुकी है, मछुआरा समाज के कीमती वोट को एकजूट करने के लिए आगामी चुनाव में समाज का प्रत्याशी उतारने पर भी बेहद गंभीरता से विचार किया जा रहा है, जिस पर उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा शीघ्र ही सर्वसम्मत निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित धीवर निषाद समाज के समस्त पदाधिकारियों ने धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें परमेश्वर फूटान, नर्मदा प्रसाद जगबेड़ा, श्रीमती संध्या हिरवानी, आशा धीवर, कृष्णा हिरवानी, मोतीलाल हिरवानी, संतोष हिरवानी अध्यक्ष आमदी परगना, चिरंजीव हिरवानी, भीमसेन तारक, प्रकाश धीवर, भोलाराम निषाद, चंदूलाल निषाद, नेहरू निषाद, नीलमणी निषाद, डॉ. सुनील निषाद, अंजोरसिंह निषाद, श्रीमती संतोषी निषाद, हरखराम निषाद, छविराम धीवर पूर्व अध्यक्ष कंडेल, दीनदयाल श्रीवर, भगवानदीन चीवर आदि मनोनीत कर अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने धरना आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग देने का अनुरोध किया किया गया है। बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त होरीलाल निषाद, जिला सदस्य, भूवन धीवर, सरपंच सिलतरा, शिवशंकर निषाद, महेश निषाद, लक्ष्मण धीवर, होरीलाल तारक, तीरथ फूटान, ब्रम्हानंद नाग, मुकेश घरमगुडी, दुर्गेश रिगरी युपनारायण, रामावतार निषाद, सेवकराम तारक, सुरेश कुमार तारक, सोनूराम नाग सहित बड़ी संख्या में धीवर निवाद समाज के परिजन उपस्थित हुए । बैठक का संचालन सोहन धीवर सचिव द्वारा किया गया ।