धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सशक्त माध्यम भी : रंजना साहू

9

भूमिदान करने वाले स्व. नोखेलाल साहू कि अनावरित प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को समाजसेवा और त्याग की प्रेरणा देगी : रंजना साहू, भोथली में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू ने कौशिल्या भण्डार” हेतु भूमिदानकर्ता स्व. नोखेलाल साहू की प्रतिमा का किया अनावरण

धमतरी | ग्राम भोथली में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का समापन भक्ति, सौहार्द और सामाजिक एकता के वातावरण में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहीं। उनके साथ मंच पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशव साहू, मंडल अध्यक्ष श्री मिश्रीलाल पटेल, जनपद सदस्य श्री दिलीप सेन, तथा पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा बनपेला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने सामुदायिक भवन “कौशिल्या भण्डार” के लिए अपनी भूमि का दान करने वाले दानवीर स्व. श्री नोखेलाल साहू की स्मृति में स्थापित प्रतिमा का विधिवत अनावरण भी किया गया। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को समाजसेवा और त्याग की प्रेरणा देती रहेगी। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम भोथली में आयोजित रामधुनी महोत्सव न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सशक्त माध्यम भी है। यहाँ की जनता में सेवा भाव, श्रद्धा और सामाजिक समरसता के दर्शन हुए। स्वर्गीय नोखेलाल साहू जी जैसे समाजसेवियों के योगदान को शब्दों में नहीं बताया जा सकता, उन्होंने सामुदायिक भवन ‘कौशिल्या भण्डार’ हेतु भूमि दान कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। भारतीय जनता पार्टी सदैव ऐसे व्यक्तित्वों के योगदान को सम्मान देती है तथा ग्रामीण विकास के लिए संकल्पित है।ग्राम भोथली का यह आयोजन समाज में एक सकारात्मक संदेश छोड़ गया कि जब पूरा गांव एकजुट होकर काम करता है, तो न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलती है, बल्कि सामाजिक विकास को भी नई दिशा मिलती है। जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू ने कहा कि रामधुनी कार्यक्रमों से ग्राम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और सभी वर्गों के लोग एक मंच पर आते हैं, यह आयोजन ग्राम के लिए गौरव की बात है। स्व. नोखे लाल साहू जी का योगदान अविस्मरणीय है। उनकी प्रतिमा ग्राम के युवाओं को समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा। मैं आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। रामधुनी कार्यक्रम में क्षेत्र कि ख्याती प्राप्त मण्डलियों ने अपनी प्रस्तुति दी, मण्डलियो के कथाकारों ने अनेक कथाओं का रसपान श्रद्धालु श्रोतागणों को परोसे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ हुलास साहू, सोनाराम साहू, टमेश साहू, महेन्द्र सनहरा, उमेश साहू, दयालु साहू, सखाराम साहू, खेमराज साहू, गोलू सनहरा सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।