धारदार चाकू लेकर,लोगों को भयभीत कर रहे आरोपी गिरफ्तार

76

अंबेडकर चौक धमतरी में धारदार चाकू लेकर,लोगों को भयभीत कर रहे आरोपी उत्तम साहू को धमतरी पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार,  आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,उत्तम साहू को भेजा गया जेल,  धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे बंटंचीबाज एवं चाकूबाजों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है सख्त कार्यवाही , धमतरी पुलिस द्वारा अपील की जा रही है की, किसी के पास ऐसे धारदार हथियार हो तो थाने में जमा करायें

धमतरी | थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो अंबेडकर चौक के पास धमतरी में अपने हाथ में एक लोहे का धारदार हथियार चाकू को लेकर घुम रहा है जिसको देखकर आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे हैं की सुचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान अंबेडकर चौक धमतरी धमतरी पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति धारदार लोहे चाकु को अपने हाथ लेकर आम जगह पर घूम रहा था जिसको देखकर आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे थे। उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आरोपी उत्तम साहू पिता स्व०महेश साहू उम्र 19 वर्ष सा० अंबेडकर चौक टिकरापारा धमतरी का रहने वाला बताया। आरोपी के कृत्य अपराध आर्म्स एक्ट के तहत पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष आरोपी से धारदार लोहे का चाकू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शहर में बढ़ती चाकुबाजी की घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम:-उत्तम साहू पिता स्व०महेश साहू उम्र 19 वर्ष सा० अंबेडकर चौक टिकरापारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला -धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.हरीशंकर सिन्हा,आर.रूपेश रजक,चंदर सिंह जमदार, डायमंड यादव, सहित सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।