
किसान बोले सरकार ने छोटे किसानों की जरूरत को समझते हुए जो फैसला लिया है, वह सराहनी
धमतरी | पूरे छत्तीसगढ़ सहित सहित धमतरी जिले के किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और समयबद्ध धान खरीदी सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और निर्णायक एवं दूरदर्शी कदम उठाया है। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की प्रक्रिया को और अधिक सरल, सहज एवं किसान–अनुकूल बनाते हुए तूहर टोकन ऐप को अब 24×7 उपलब्ध करा दिया गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से किसानों को अब टोकन प्राप्त करने के लिए किसी निश्चित समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे दिन–रात किसी भी समय, अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन बुक कर सकेंगे।अब किसान 13 जनवरी 2026 तक आगामी 20 दिनों के लिए अग्रिम टोकन ले सकेंगे। इससे किसानों को अपनी फसल विक्रय की योजना पूर्व से बनाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। साथ ही, टोकन कटाने के दौरान सर्वर पर बढ़ने वाले तकनीकी दबाव, समय की आपाधापी तथा समितियों में अनावश्यक भीड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी। यह व्यवस्था न केवल किसानों के समय और श्रम की बचत करेगी, बल्कि पूरी धान खरीदी प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित बनाएगी।राज्य सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों की विशेष आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक और संवेदनशील निर्णय लिया है। 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी 2026 तक तूहर टोकन ऐप से टोकन प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप यह सुविधा छोटे किसानों को वास्तविक राहत देने की दृष्टि से प्रदान की गई है, ताकि वे बिना किसी दबाव के अपनी उपज का विक्रय कर सकें।उल्लेखनीय है कि टोकन जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं नियंत्रित रहेगी। प्रत्येक सहकारी समिति को शासन द्वारा निर्धारित आबंटन सीमा के अंतर्गत ही टोकन जारी किए जाएंगे, जिससे व्यवस्था में संतुलन बना रहे और सभी किसानों को समान अवसर प्राप्त हो सके। किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।किसानों की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तूहर टोकन ऐप को 24×7 खोलने और समय की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय इसी सोच का परिणाम है। अब किसान बिना किसी दबाव के, अपनी सुविधा के अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे। 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों के लिए टोकन की अतिरिक्त समय सीमा और अवधि का विस्तार उन्हें वास्तविक राहत प्रदान करेगा। राज्य सरकार किसान हित में हर संभव कदम उठाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।”
किसानों की प्रतिक्रिया
तुकाराम साहू, किसान:“तूहर टोकन ऐप को 24×7 करने का फैसला किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अब हमें टोकन के लिए लाइन में लगने या समय की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अपनी सुविधा से पहले ही टोकन मिल जाने से धान बेचने की पूरी योजना आसानी से बन सकेगी। यह वास्तव में किसान–हितैषी निर्णय है।”भागीरथी साहू, किसान: “सरकार ने छोटे किसानों की जरूरत को समझते हुए जो फैसला लिया है, वह सराहनीय है। 2 एकड़ तक के किसानों को अतिरिक्त समय मिलना बहुत मददगार साबित होगा। इससे बिना किसी दबाव के, शांतिपूर्वक धान विक्रय कर पाएंगे। यह व्यवस्था पारदर्शी और भरोसेमंद है।”किसनु राम, किसान:“पहले टोकन के समय सर्वर की दिक्कत और भीड़ की परेशानी रहती थी। अब 24 घंटे टोकन मिलने से यह समस्या खत्म हो जाएगी। समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। सरकार का यह कदम धान खरीदी को और अधिक आसान बनाएगा।”अन्य किसानों की सामूहिक प्रतिक्रिया:“तूहर टोकन प्रणाली में किया गया यह सुधार किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम है। इससे समितियों में भीड़ कम होगी, व्यवस्था सुचारु होगी और सभी किसानों को समान अवसर मिलेगा। हम इस निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।”यह निर्णय राज्य सरकार की किसान–केंद्रित सोच, तकनीक के प्रभावी उपयोग और सुशासन का सशक्त उदाहरण है। तूहर टोकन प्रणाली में किया गया यह सुधार निश्चित रूप से धान खरीदी प्रक्रिया को अधिक सरल, भरोसेमंद और किसान–हितैषी बनाएगा।





