धान खरीदी और रबी तैयारी पर कलेक्टर का फोकस

0

धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागों की लंबित योजनाओं, शासन की प्राथमिकताओं एवं मैदानी स्तर पर आमजन को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा करते हुए समिति स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा टीओ, डीओ तथा अन्य प्रक्रियाओं के भौतिक सत्यापन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने गेट पास का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कठोर निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

बारदाना उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी कार्य बाधित न हो, इसके लिए सभी समितियां समय रहते आवश्यक संसाधनों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को रकबा समर्पण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने तथा जिले के राइस मिलों का भौतिक सत्यापन प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 की प्रगति पर कलेक्टर ने अब तक हुए एसआईआर कार्य की प्रशंसा करते हुए शेष कार्य शीघ्र पूरा करने कहा। आगामी रबी फसल को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों से खाद-बीज की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी भी ली। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अर्धवार्षिक परीक्षा की स्थिति जानी और निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में विद्यार्थी शैक्षणिक रूप से कमजोर हैं, वहां अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की भी जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों की समीक्षा में शहर के सड़क पेंच वर्क, सड़क मरम्मत, निर्माण एवं नगरोत्थान कार्यों की जानकारी लेते हुए मरम्मत कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागवार पीएम आवास, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जनहित से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए बेहतर तालमेल से कार्य करें, ताकि जिले में विकास कार्य और भी सुचारू रूप से आगे बढ़ सकें।