धान उपार्जन केंद्रों के लिए जिला कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त किये

231

धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार धमतरी जिला में संचालित समस्त धान उपार्जन केंद्रों में जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है जो 1 दिसंबर को संबंधित धान केंद्र में पहुंचकर छत्तीसगढ़ माता एवं धन्वंतरी माता की पूजा-अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे एवं किसानों को राज्य सरकार द्वारा किसान हित व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लिए गए निर्णय से अवगत कराएंगे | 
(डाही) नीशु चन्द्राकर उपाध्यक्ष जि.पं. धमतरी, (कण्डेल) राकेश देवांगन, ग्राम  छाती सरपंच, (सम्बलपुर) विजय गायकवाड ज.प. सदस्य , (लिमतरा) राजेश चन्द्राकर, ग्राम  सम्बलपुर सरपंच, (शंकरदाह) कमलनारायण सोनकर ग्राम कोलियारी सरपंच, (लोहरसी) मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नपं. आमदी, (आमदी) रोशनी पवार ज.प. सदस्य, (अकलाडोंगरी) तानाजी राव रणसिंग ग्राम – मोंगरागहन, (छाती) मनीषा साहू ज.प. सदस्य, (खरेंगा) सरिता यादव ज.प. सदस्य, (देमार) आनंद पवार धमतरी, (डोमा) ब्रजेश जगताप ज.प. सदस्य, (तरसीवा ) संतोष हिरवानी ग्राम – पीपरछेड़ी (दे) सरपंच, (बागतराई) गुंजा साहू ज.प. अध्यक्ष, (अछोटा) अनुपमा साहू ज.प. सदस्य, (सलोनी) गीता धु्रव ज.प. सदस्य,(सोरम) सुरेश मरकाम ज.प. सदस्य, (कसावाही) श्रीमति कविता बाबर जि.पं. सदस्य, (दोनर) श्रीमति माधुरी पटेल ज.प. सदस्य,(मोंगरागहन) जानकी वट्टी ज.प. सदस्य, (भोथली) गौरीशंकर पाण्डेय, (बोड़रा क.) वर्षा साहू ज.प. सदस्य, (कुरमातराई) अमरदीप साहू शामिल है |