धर्म का पालन करने वालों के पक्ष में होते है ईश्वर – आनंद पवार

126

माँ शक्ति की कृपा से सारे दुख और कष्टों का अंत होता है – पंडित अखिलेश पाठक

धमतरी | ग्राम तरसिंवा नवरात्रि पर्व पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तृतीय दिवस पर श्रोता के रूप माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार उपस्थित रहे कथावाचक पं अखिलेश पाठक जी ने कहा कि नवरात्र के पर्व में हमे माँ शक्ति का उपासना ,भक्ति करना चाहिये माँ शक्ति के कृपा से हमारे सारे दुःखो और कष्टों का निवारण होता है साथ ही पवार ने कहा कि हम सभी शक्ति के उपासको को कभी भी धर्म का साथ नही छोड़ना चाहिये चाहे,परिस्थितियाँ कितनी भी कष्टमय हो हमे हमेशा धर्म के साथ अडिग रहना चाहिये महाभारत में सारे शक्ति और संसाधन अधर्म के प्रतीक दुर्योधन के साथ थी,जबकि सारी परिस्थितियाँ विपरीत होने के बाद भी धर्म के प्रतीक राजा युधिष्ठिर ने धर्म का साथ नही छोड़ा,

परिणाम यह रहा महाभारत का युद्घ राजा युधिष्ठिर और उनकी सेना विजयी हुई,जो व्यक्ति भारी संकट परिस्थिति में सत्य और धर्म का साथ नही छोड़ते ऐसे समय भगवान स्वयं विभिन्न रूपों एवं अवतारों में प्रकट होकर उनकी सहायता करते है,नवरात्र के पर्व में माता जगदम्बा के भक्ति,उपासना करने से हमें हमारे सारे मानसिक व शारारिक कष्टो से मुक्ति मिलती है।उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को 27 मार्च सोमवार को एकलव्य खेल परिसर में आयोजित माता का जगराता कार्यक्रम में आमंत्रित किया,जहाँ छत्तीसगढ़ के जसगीत सम्राट दुकालू यादव अपनी प्रस्तुति देंगे। इस भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में परिषित के रूप में प्रेमप्रकाश साहू,दिपेश्वरी साहू, अजब नेताम उनकी धर्मपत्नी, बासदेव निर्मलकर उनकी धर्मपत्नी भागवत का रसपान कर रहे है,इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,हजारी साहू,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरुगोपाल गिरी गोस्वामी,तुषार जैस,चन्द्रहास गोस्वामी,अशोक चंद्राकर,बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।