
धमतरी | धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विकासखंड नगरी के ग्राम अमाली एवं विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत दरगहन में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना रहा। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें आयुष्मान कार्ड पंजीयनः 07, श्रम कार्ड पंजीयनः 07, राशन कार्ड पंजीयनः 01, सिकल सेल स्क्रीनिंगः 16, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयनः 01 हितग्राही को लाभान्वित किया गया। शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई एवं पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त किया। यह अभियान ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने में एक सार्थक पहल साबित हो रहा है।