
धमतरी | धमतरी सेन समाज एवं सेलून एसोसिएशन संघ के पदाधिकारी नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा से सौजन्य भेंट करने पहुंचे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने समाज की ओर से महत्वपूर्ण मांगें रखी। पदाधिकारियों ने रुद्री रोड आमातालाब मार्ग स्थित चौक का नामकरण समाज के आराध्य देव संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर करने का आग्रह किया। साथ ही चौक पर संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी की गई। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहल न केवल सेन समाज बल्कि पूरे नगर के लिए गौरव का विषय होगी, जिससे युवाओं को संत सेन जी महाराज के जीवन दर्शन एवं आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। महापौर श्री रामू रोहरा ने पदाधिकारियों की मांग को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया कि प्रस्ताव को संबंधित मंच पर प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सेन समाज एवं सेलून एसोसिएशन संघ के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।