
जम्मों तिजहारिन मतदान करिही ए दारी-स्वीप जिला नोडल अधिकारी
धमतरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आज तीजा मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन मां विंध्यवासनी स्कूल गोकुलपुर में किया गया। इस अवसर पर विंध्यवासिनी स्कूल की संचालिका श्रीमती यशोदा सोनकर, श्रीमती जानकी गुप्ता, श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव द्वारा महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
जिसमें महिलाओ ने लाल साड़ी में फूलो से श्रृंगार कर मतदाता जागरूकता का संदेश मेहंदी लगाकर दिया। साथ ही स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने ’जम्मो तिजहारिन मतदान करिही ए दारी’ के संबंध में तिजहारिन महिलाओं को अपील की है। इस अवसर पर धमतरी शहर में शत प्रतिशत मतदान के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम के लिए संचालिका विंध्यवासनी स्कूल श्रीमती यशोदा सोनकर द्वारा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता एवं स्वीप सदस्य श्रीमती जानकी गुप्ता का सम्मान किया गया।