धमतरी विधायक रंजना साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन पर भेजी राखी

173

महिलाओं के लिए किए जा रहे जनकल्याण कार्यों के लिए प्रधानमंत्री का पत्र लिखकर जताया आभार

धमतरी | रक्षाबंधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमतरी विधायक रंजना साहू द्वारा रक्षा सूत्र (राखी) भेजी गई और प्रदेश की लाखों महिलाओं की ओर से महिलाओं के हितों में किये कल्याणकारी कार्यों के लिए पत्र लिख कर उनका आभार किया। पत्र में विधायक रंजना साहू ने अपने भाव प्रगट करते हुए लिखा प्रधानमंत्री जी आपने भारत माँ का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है, आपके नेतृत्व में देश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, महिलाओं के उत्थान की दिशा में आपने जो सार्थक कार्य किये हैं वो अविस्मरणीय हैं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गृहणियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर आपने उन्हें लकड़ी या कोयले के धुएं से राहत दिलाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के आने से महिलाएं और सशक्त हुई हैं|

और गर्व की निगाहों से बेटियों को देखा जा रहा है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल तक कि बच्चियों के लिए बैंक खाता खुलवाना और उनकी उच्च शिक्षा और बेहतर सुरक्षित भविष्य के लिए बचत योजना, वैसे ही महिला शक्ति योजना, स्वच्छ भारत योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और कोरोना के समय में गरीब अन्न कल्याण जैसी योजना चलाकर न सिर्फ महिलाओं के हितों में काम किया है बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतेहासिक कार्य किया है। ओलंपिक में भी आज बेटियों ने भारत का मान बढ़ाया है और विश्व में भारत का कीर्तिमान स्थापित कर रही बेटियों का भी आपने समय समय पर हौसला अफजाई की है, ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं की ओर से आपका आभार करती हूँ, आपके कुशल नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रक्षाबंधन पर ऐसी शुभकामनाएं हैं।
भाई-बहन के अटूट प्रेम विश्वास का पर्व रक्षाबंधन में आपका ऐसे ही सदैव बड़े भाई की तरह हम बहनों को आशीर्वाद एवं स्नेह हमेशा मिलता रहे, रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।