
धमतरी। धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने आज ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती में विभिन्न विकास एवं समाजहित के कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। अपने उद्बोधन में विधायक श्री साहू ने कहा कि – “सामुदायिक भवन किसी भी समाज की गतिविधियों और कार्यक्रमों का केन्द्र होता है। यह भवन साहू समाज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित होगा। वहीं आंगनबाड़ी भवन से बच्चों के पोषण, शिक्षा और मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामीण अंचलों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , अवनेंद्र साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज , जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू , योगेश मारकंडे जनपद सदस्य, देवेंद्र सिन्हा सरपंच , मोहन जांगड़े वरिष्ठ कांग्रेसी , केशव साहू रुद्री, पोषण साहू , भूमेश साहू , चंद्रहास साहू , मुक्तानंद गायकवाड़, प्रताप खूंटे , कृष्णा लहरें, बिन्दु सिन्हा, चमेली जोशी, वाशु गायकवाड़, शिवरती घृत लहरें , गोमती लहरें , महेश्वरी साहू , रामेश्वरी चेलक , अन्नू कुर्रे साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और विधायक श्री साहू का आभार व्यक्त किया।