
धमतरी। धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू जी ने ग्राम खरतुली में युवाओं के स्वास्थ्य, फिटनेस एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से CG जिम फिटनेस का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ग्राम खरतुली सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री ओंकार साहू जी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के समग्र विकास के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ युवा ही सशक्त समाज और विकसित राष्ट्र की मजबूत नींव होते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की फिटनेस सुविधाओं का प्रारंभ होना अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे युवाओं को शहरों की ओर पलायन किए बिना अपने ही क्षेत्र में आधुनिक फिटनेस संसाधन उपलब्ध होंगे। विधायक श्री साहू जी ने कहा कि CG जिम फिटनेस युवाओं को नियमित व्यायाम, योग एवं फिटनेस प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इससे न केवल युवाओं का शारीरिक विकास होगा, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच का भी विकास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिटनेस के प्रति जागरूक युवा समाज को नशा, अपराध एवं कुरीतियों से दूर रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने CG जिम फिटनेस के संचालकों को इस जनहितकारी पहल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह जिम भविष्य में क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। विधायक जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से व्यायाम को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बनें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामवासियों एवं युवाओं ने विधायक श्री ओंकार साहू जी का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को ग्राम खरतुली के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मौके पर सरपंच उमेश्वर साहू , बोधीराम साहू , दिनेश सिन्हा, भारत साहू, बालाराम साहू , नेमीसाहू, उत्तम साहू , दीनबंधु साहू , जयप्रकाश सिन्हा , पुनारद साहू , कौशल्या साहू , भुनेश्वरी साहू, हेमंत साहू , ईश्वरी साहू, आत्माराम साहू , गिरवर नेता , मनहरण साहू , नरेन्द्र साहू , टिमन साहू , ओमप्रकाश साहू , डोमन साहू साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे |





