धमतरी विधायक ओंकार साहू का लगातार क्षेत्र के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में – सहभागिता

2

धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर ग्रामवासियों के साथ अपनी सहभागिता धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का रसपान कर रहे । इसी तारतम्य में विधायक श्री ओंकार साहू ग्राम मोखा की पुण्य भूमि पर आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। ग्रामीण ने विधायक जी को अर्जुनी (खपरी) हाईटेक बस स्टैंड और देमार – तरसीवा मार्ग के चौड़ीकरण का सौगात दिलाने के आभार व्यक्त किया | विधायक ओंकार साहू ने जय श्रीराम के संकीर्तन और श्रद्धा से सराबोर वातावरण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि – “ यह आयोजन आत्मा को भक्तिरस से अभिभूत कर देता है और यह सिद्ध करता है कि हमारी परंपराएं आज भी जीवंत हैं। ग्राम गागरा में स्व. साधु राम साहू एवं मीना देवी साहू जी की स्मृति में निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण तथा ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल होकर उन्होंने ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों और कार्यकर्ताओं के लिए 10 लाख रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की। इसके पश्चात विधायक जी महिला समूह रुद्री द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि – “ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने के साथ ही महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सामाजिक समरसता को बल मिलता है। मैं महिला समूह की सभी बहनों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। इसके पाश्चात विधायक जी ग्राम दरगहन में विधायक निधि से स्वीकृत कला मंच के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। रामायण प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि – “ प्रतिभागियों का उत्साह और समर्पण हमारी संस्कृति को जीवित रखने की प्रेरणा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन सदैव हम सबके लिए मार्गदर्शक रहेगा। अंत में, श्री साहू ग्राम बागोड़ार की पावन भूमि पर सांस्कृतिक कला मंच के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने कहा कि “धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। विधायक ओंकार साहू जी निरंतर क्षेत्र के विकास एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। विभिन्न ग्रामों को कला मंच और विकास कार्यों का सौगात दे रहे हैं और उन्होंने आगे कहा निश्चित ही धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी और हमारी परंपराएं आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रहेंगी।”