धमतरी विधानसभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विकास कार्यों की सौगात देने पर जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने मुख्यमंत्री जी का माना आभार

140

धमतरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लंबे इंतजार के बाद धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव पहुंचे जहां धमतरी विधानसभा के विकास से संबंधित बहुप्रतीक्षित मांग जिसमे अम्बेडकर चौक से गंगरेल तक सड़क निर्माण, गोकुलपुर वार्ड से बिलाई माता मंदिर होते हुए नहर नाका चौक तक सड़क निर्माण, नहर नाका चौक से सिहावा चौक तक सड़क निर्माण, रत्नाबांधा चौक सिग्नल से ग्राम मुजगहन तक सड़क निर्माण, आमदी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ग्राम मोंगरागहन में जिला सहकारी बैंक की शाखा, भोयना जलाशय के बांध एवं

नहरों का जीर्णोद्धार कार्य सहित अन्य विकास कार्यों की ना केवल घोषणा की बल्कि जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ होने की बात कही इन कार्यों के मूर्त रूप लेते ही हमें धमतरी विधानसभा में एक नया शहर और एक नया ग्रामीण देखने को मिलेगा विकास कार्यों की सौगात देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने धमतरी विधानसभा के समस्त नागरिकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया एवं भेंट मुलाकात कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिन-जिन लोगों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।