
धमतरी | प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी सहित समस्त मंत्रियों का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूर्व दिवस में प्रदेश की श्री विष्णु देव साय की सरकार ने बजट प्रस्तुत किए हैं, जिसमें धमतरी विधानसभा के लिए सौगातों से भरा रहा है, बहुप्रतीक्षित मांगे जिसमें सिहावा चौक से नहर नाका मुख्य मार्ग का सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण, कन्या महाविद्यालय में निर्मित होने वाले छात्रावास के लिए बाउंड्री वॉल, बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन, इंडोर हॉल निर्माण,
नगरी निकाय धमतरी एन एच 30 से हरफतराई की ओर रोड निर्माण, नालंदा परिसर के तर्ज पर सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण, धमतरी में खंड कार्यालय भवन का निर्माण, रेस्ट हाउस का नवनिर्माण, नवीन परिवार न्यायालय भवन निर्माण, ग्राम बागोडार से सिरौदखुर्द सातधारा नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण, धमतरी गंगरेल कुकरेल मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, रीवागहन कुर्रा मार्ग का मजबूतीकरण, सेमरा से सिवनी बाज़ार मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, गुजरा दर्री मार्ग का मजबूतीकरण, धमतरी गुंडरदेही बोराई नगरी मार्ग में पुल निर्माण, धमतरी जिले के महानदी परियोजना अंतर्गत महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्रमांक 7 का पुनर्निर्माण, अनेक वितरक शाखाओं का नवनिर्माण, रविशंकर जलाशय में सोलर ऊर्जा से संचालित हेतु बजट सहित अनेक विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है, जिसकी स्वीकृति जल्द मिलेगी। इसलिए यह बजट धमतरी विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए प्रगति का बजट है ।