राजेश रायचुरा
धमतरी .आज पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाकडाउन है ऐसी स्थिति में सामाजिक संगठन के साथ साथ कई हाथ लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं उसी कड़ी में आज धमतरी युवा ब्रिगेड एवं मित्रगण ने पुलिस
अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर 251 बैग राशन एवं 500 मास्क पुलिस अधीक्षक को सौंपा इस समय पुलिस अधीक्षक बी. पी.राज भानु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं अन्य कर्मचारी गण साथ ही धमतरी युवा ब्रिगेड एवं मित्रगण के साथी उपस्थित थे. जो बैग बनायाा गया उसमे ये सामग्री शामिल : उसमे 1 किलो आलू ,1 किलो प्याज ,1 किलो दाल ,1किलो आटा ,1 किलो तेल ,2 डेटॉल साबुन का पैक शामिल है