
धमतरी। नगर निगम धमतरी ने आयुक्त प्रिया गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सफाई चौपाल का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता की आदत विकसित करना और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। कार्यक्रम में वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
गंगा तालाब के पास हुई सफाई चौपाल
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे औधोगिक वार्ड और नवागांव वार्ड में हुई,जिसका आयोजन गंगा तालाब के पास किया गया था। इस अवसर पर पार्षद छोटू वर्मा और तल्लीनमपुरी गोस्वामी ने वार्डवासियों से संवाद किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं,बल्कि हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी।
मोटर स्टैंड और सुंदरगंज वार्ड में सफाई चौपाल
इसके बाद, सुबह 9:30 बजे, मोटर स्टैंड वार्ड और सुंदरगंज वार्ड में मकाई गार्डन के पास सफाई चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान पार्षद नरेंद्र रोहरा और राकेश चंदवानी ने नागरिकों के साथ संवाद किया और सफाई से जुड़ी समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की। स्थानीय निवासियों ने कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान लगाने जैसी मांगें रखीं।
स्वच्छता के प्रति बढ़ा जागरूकता अभियान
कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। नागरिकों ने कचरा इधर-उधर न फेंकने, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया।
आयुक्त प्रिया गोयल का संदेश
आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सफाई चौपालों का आयोजन लगातार किया जाएगा, जिससे नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
शहर की स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी जरूरी
नगर निगम के इस अभियान को वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिला। नागरिकों ने नगर निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने की अपील की। इस पहल से धमतरी को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।