
डॉ. अंबेडकर एवं ज्योतिबा फुले की जयंती पर सामाजिक समता उत्सव का धमतरी शहर के मकई गार्डेन में होगा आयोजन
धमतरी । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती को सामाजिक समता उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसका आयोजन आगामी 20 अप्रैल की संध्या में धमतरी शहर के मकई गार्डेन में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति एवं शाश्वत उत्सर्ग यूथ थियेटर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
आयोजन के बाबत सूचना जारी करते हुए शाश्वत उत्सर्ग यूथ थियेटर ग्रुप के संयोजक आकाश गिरि गोस्वामी ने बताया है कि देश की दो महान विभूतियों बाबा साहब डॉ. अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समता उत्सव का आयोजन घड़ी चौंक के समीप स्थित मकई गार्डेन में अत्यंत ही आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव में विभिन्न सृजनात्मक व सांस्कृतिक गतिविधियां- नाट्य मंचन, पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन, कविता पोस्टर, पुस्तक-प्रदर्शनी, गीत-संगीत तथा कई तरह की खेल गतिविधि आयोजित होंगे।
इस आयोजन में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों युवक-युवती, किशोरवय उम्र के बालक-बालिकाएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शहर के बुद्धिजीवी, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिक हिस्सा लेंगे। उन्होंने अधिक-से अधिक लोगों से इस उत्सव में सहभागी बनने की अपील की है।
आयोजक संस्थाओं की ओर से जारी