
धमतरी | शहर में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सफाई चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल की उपस्थिति रही। इस दौरान वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया और जागरूकता अभियान चलाया गया। सोरिद और डाक बंगला वार्ड में सफाई चौपाल सफाई चौपाल सोरिद और डाक बंगला वार्ड में छात्रावास के पास आयोजित किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद सुमन मेश्राम (डाक बंगला) और कौशल्या देवांगन (सोरिद) उपस्थित रहीं। आयुक्त प्रिया गोयल ने वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे गंदगी और जलभराव की समस्या न हो।
रिसाई पारा पश्चिम और टिकरापारा वार्ड का दौरा इसके बाद सफाई चौपाल रिसाई पारा पश्चिम वार्ड और टिकरापारा वार्ड के म्युनिसिपल स्कूल चौक के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्षद योगेश लाल, मदन नेवारे और मेघराज ठाकुर मौजूद रहे। आयुक्त ने इन वार्डों में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को नालियों में जमा गोबर और अन्य कचरे को तत्काल साफ करने के निर्देश दिए। नागरिकों को किया जागरूक सफाई चौपाल के दौरान आयुक्त प्रिया गोयल ने वार्डवासियों से संवाद कर उन्हें सफाई से संबंधित जागरूकता दी। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वच्छता सिर्फ नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि कचरा खुले में न फेंकें, नालियों में गंदगी जमा न होने दें और घरों से निकलने वाले कचरे का सही ढंग से निस्तारण करें। नगर निगम का स्वच्छता पर विशेष जोर नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियमित निरीक्षण और सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। सफाई चौपाल के माध्यम से अधिकारी और पार्षद सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं और त्वरित समाधान कर रहे हैं। नगर निगम का उद्देश्य धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिसके लिए नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है। इस सफाई चौपाल से वार्डवासियों में जागरूकता बढ़ी और वे स्वच्छता बनाए रखने के लिए संकल्पित नजर आए।