धमतरी में दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

6

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य में स्वरोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र (CGEDC) द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2025 को धमतरी में दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद के द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र , वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद की संयुक्त पहल द्वारा स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य राज्य में उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, और आवश्यक प्रशिक्षण, परामर्श व संसाधन उपलब्ध कराना है। CGEDC के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं और शिल्पकारों को सशक्त बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान प्रशांत चंद्राकर मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र (DIC), धमतरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को पारंपरिक नौकरी के पीछे भागने की बजाय खुद का उद्यम शुरू कर, न केवल आत्मनिर्भर बनना चाहिए, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर देने चाहिए। विशेष अतिथि श्रीमान इंदर कुमार खिलवानी एल.बी.एम. धमतरी ने कहा कि बैंक आज स्टार्टअप और सूक्ष्म उद्यमियों को सहयोग देने के लिए तत्पर हैं। ज़रूरत है ठोस योजना और प्रतिबद्धता की। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को बैंकिंग प्रणाली को समझने और उसका लाभ उठाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम समन्वयक श्री राहुल तिवारी, परियोजना अधिकारी, EDII ने बताया कि यह कार्यक्रम CGEDC की उस पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के हर जिले में युवाओं को स्वरोजगार और डिजिटल उद्यमिता की दिशा में प्रशिक्षित किया जा रहा है। धमतरी के युवाओं में जो ऊर्जा और रुचि दिख रही है, वह निश्चित ही एक सकारात्मक संकेत है।
कार्यक्रम में पहले दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणादायक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को उद्यमिता की बुनियादी अवधारणाओं से परिचित कराया गया। साथ ही, सफल उद्यमियों की कहानियाँ साझा की गईं, जिससे प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और जोश उत्पन्न हुआ। दूसरे दिन बिजनेस आइडिया जनरेशन, फाइनेंशियल प्लानिंग, स्कीम अवेयरनेस, और बैंक लिंकेज पर विशेष सत्र होंगे। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें युवाओं के साथ-साथ महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं, और नवप्रवर्तक भी शामिल रहे। यह कार्यक्रम CGEDC की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत राज्य में स्थायी आजीविका, आत्मनिर्भरता और स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।