
धमतरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के पांच मरीज एक साथ मिले है ,वही शहर में एक युवक की मौत हो गई है
प्रदेश में कुल 35 कोरोना के मरीज एक ही दिन में मिले हैं, कोरोना के मरीज बढ़ने से अब जिले में सावधानी बरतने की बेहद जरूरी है, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी व प्रदेश के लिए कोरोना से संबंधित बुरी खबर है। धमतरी जिला में कोरोना के एक साथ 5 मरीज मिले है।जिसमें धमतरी शहर से एक,नगरी ब्लॉक से तीन और गुजरा ब्लॉक से एक इस तरह से 5 मरीज शामिल है। धमतरी में जो संक्रमित पाया गया है उसे चिकित्सक बताया जा रहा है।
धमतरी में मिले 5 मरीज के आधार पर जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर रहा।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विजय फूलमाली ने बताया कि शनिवार को जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। एक युवक मराठा पारा निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है इसलिए लोग मास्क लगाकर ही रहे। दूरी बनाकर रखें और जरूरी एहतियातन कदम उठाते रहे। किसी प्रकार की भी लक्षण होने पर तत्काल जांच कराएं और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे।