धमतरी में कला को मिला नया मंच: कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं नगर निगम की पहल पर खुला कला केंद्र, महापौर ने किया शुभारंभ

2

धमतरी | जिले में प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं नगर निगम के पहल पर “कला केंद्र” की स्थापना इतवारी बाजार परिसर राम मंदिर के सामने की गई है, जिसका भव्य उद्घाटन नगर निगम महापौर रामू रोहरा के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान और कला की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। शुभ मुहूर्त में महापौर रामू रोहरा ने फीता काटकर कला केंद्र का उद्घाटन किया और इस नव आरंभ की सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, यह कला केंद्र न केवल बच्चों के लिए एक प्रशिक्षण स्थल होगा, बल्कि यह उनके सपनों को उड़ान देने वाला केंद्र भी साबित होगा। नगर निगम की यह पहल निश्चित रूप से धमतरी के भविष्य को संवारने में सहायक होगी।महापौर ने केंद्र के संचालनकर्ता को विशेष बधाई देते हुए कहा कि यह केंद्र शहर के युवाओं के लिए रचनात्मकता का नया द्वार खोलने वाला है। आने वाले समय में यह केंद्र स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का कार्य करेगा। आयुक्त प्रिया गोयल ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,यह कला केंद्र केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह बच्चों और युवाओं के आत्मविकास का स्थान है। यहाँ उन्हें कला की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। कला केंद्र में नृत्य, संगीत, रंगमंच, फोटोग्राफी, ज़ुम्बा, योग, ड्रामा, रंगोली, चित्रकला, गायन, मेहंदी और कर्सिव लेखन जैसी गतिविधियों के लिए विशेष प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है। इससे बच्चों को न सिर्फ कला की समझ मिलेगी बल्कि वे अपने शौक को करियर में बदलने का सपना भी देख सकेंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों और नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयुक्त श्रीमती गोयल ने भी संचालनकर्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम हर कदम पर सहयोग के लिए तैयार है।धमतरी में कला केंद्र की यह शुरुआत एक नए युग की ओर संकेत करती है जहाँ शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति को भी समान महत्व दिया जा रहा है।