
धमतरी | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बस्तर रोड कि एक होटल में कुक कि जलने से मौत हो गई |
बताया गया कि होटल शिवोम इन में राजू जो कि जिला बलोदा बजार का निवासी है होटल में कुक का काम करता था शनिवार रात को पलंग में सोया था जिसकी जली हुई हालत में लाश मिली है कोतवाली पोलिस जाँच कर रही है |
इस बारे में होटल के मनोज कोठारी ने बताया कि रूम में कही भी आग नहीं लगी है सिर्फ गद्दे में आग लगी है जिससे कुक जल कर मर गया उन्होंने आगे बताया कि जब रूम से धुवाँ उठता देखा गया तब पता चला, उन्होंने आशंका व्यक्त कि है कि शायद कुक नशे में रहा होगा और बीडी या सिगरेट से गद्दे में आग लगी होगी जिसका कुक को पता नहीं चला होगा और वो जल गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी |
बीती रात सुचना मिली कि होटल में काम करने वाला लड़का राजू जिसका होटल में रहने का रूम है जल कर ख़तम को गया है जिसकी जली हुई लाश मिली है अपराध कायम किये है जाँच चल रही है … प्रणाली वैध कोतवाली टी आई