धमतरी पुलिस यातायात का नशा मुक्ति की ओर सशक्त कदम

16

“यातायात पुलिस ने बस स्टैंड में चालकों को किया जागरूक,दिलाई नशा मुक्ति की शपथ”

धमतरी | एसपी.धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात द्वारा जिले में नशा मुक्ति हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे,जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02.07.2025 को बस स्टैंड धमतरी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री के.आर. साहू (यातायात शाखा धमतरी) द्वारा किया गया, जिसमें यातायात स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में बस, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक श्री साहू द्वारा उपस्थित चालकों को नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं कानूनी दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से यह समझाया गया कि नशे की स्थिति में वाहन चलाना स्वयं के साथ-साथ यात्रियों व आमजन के जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इस अवसर पर सभी उपस्थित चालकों को “नशा से दूर रहने” एवं “स्वस्थ, सुरक्षित समाज निर्माण में योगदान देने” की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
▪️बस स्टैंड परिसर में प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से जागरूकता।
▪️नशा न करने व यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरणा।
▪️चालकों को ट्रैफिक से जुड़े कानूनों की संक्षिप्त जानकारी।
▪️नशामुक्त समाज के लिए सामूहिक संकल्प।

उनि. श्री के.आर. साहू ने अपने संबोधन में कहा: “वाहन चालक हमारे यातायात तंत्र की रीढ़ होते हैं। यदि वे संयमित, सजग और नशा मुक्त होकर वाहन चलाएं, तो सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित चालकों ने धमतरी पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जनहित में आवश्यक बताया। धमतरी पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान भविष्य में भी विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों एवं परिवहन केंद्रों में सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे समाज में नशे के प्रति जागरूकता, सड़क सुरक्षा तथा उत्तरदायित्वपूर्ण नागरिकता को बढ़ावा दिया जा सके।