
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में लगातार किया जा रहा है जागरूक
धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमति रागिनी तिवारी के नेतृत्व में यातायात प्रभारी श्री के. देव राजू एंव सउनि मोहन निषाद द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात शिक्षा अभियान के तहत 7 नवम्बर को हाई स्कुल आमदी एंव हाई स्कुल रूद्री में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर बताया गया की दोपहिया, चारपहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट व सीटबेल्ट पहन कर वाहन चालन करना चाहिये।
हेलमेट, सीटबेल्ट नही पहनने से दुर्घटना होने की स्थिति में जीवन संकटापन्न होकर मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए वाहन चालन के दौरान हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग स्वयं करे एवं दूसरों को भी उपयोग करने प्रोत्साहित करें। बिना लायसेंस, बिना बीमा कराये वाहन न चलाये।
वाहन हमेशा बॉये ओर चलाये, ओव्हर स्पीड से वाहन न चलाये साथ ही संकरा रास्ता, मोड़ पर ओव्हरटेक न करें। एम्बुलेंश अग्नि शमन वाहन को मार्ग चलने के दौरान पहले जाने के लिए रास्ता दे दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों की मदद करें, 108, 100 नंबर डायल कर पुलिस व एम्बुलेंश को सूचित करें, बताया गया ।
उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमति रागनी तिवारी के द्वारा बच्चो को सायबर अपराध के संबंध में बताया गया की मोबाईल में आये हुये कोई भी अनजान लिंक को टच न करे न ही खोले अनजान काल से पूछे जाने वाले ओटीपी पिन नंबर के संबध में जानकारी मागने पर न देवे आन लाईन गेम न खेले युपीआई आई डी किसी को न बताने समझाईश दिया गया व बालिकाओं को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यातायात नियमों का स्वयं पालन कर दूसरों को पालन करने बताकर यातायात पुलिस का सहयोग करने अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक गगन बाजपेयी थाना प्रभारी अर्जुनी यातायात से सउनि मोहन निषाद प्र. आर. जितेन्द्र कृदत्त आर. जुनैद खान प्रेमन मरकाम, चम्पु सोनी संतोष ठाकुर शक्ति टीम आमदी स्कुल के श्री चन्द्रहास सेन, श्रीमति पुर्णिमा साहू, श्री तारकेश्वर प्रसाद पाण्डेय, रूद्री हाई स्कुल के स्टाप एन सी सोनवानी विक्रांत प्रीति साहू जेसी सामी एंव 500 छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे ।