Home Latest धमतरी पुलिस द्वारा आयोजित ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को कानून में...

धमतरी पुलिस द्वारा आयोजित ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को कानून में प्रदत्त अधिकारों व योजनाओं के संबंध में दी जा रही जानकारी

महिला जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिवस में शहरी कॉलोनी क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा ‘अभिव्यक्ति‘ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बच्चियों को उनकी सुरक्षा, कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, शिक्षा का महत्व, कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधानों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

आप मन के सुरक्षा, आपके हाथ, धमतरी पुलिस आप मन के साथ

इसी क्रम में अभिव्यक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शहरी कॉलोनी एवं जालमपुर वार्ड चौक पहुंचकर महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वार्डवासियों को घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के बारे में बताकर विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही धमतरी पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु तत्पर है, परिस्थितियां कैसी भी हो, पुलिस से सहयोग लेने हेतु समझाइश दिया गया है एवं टोल फ्री नंबर 112 का प्रयोग और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने हेतु समझाईश दी गयी।

उक्त कार्यक्रम में सूबेदार रेवती वर्मा, महिला आरक्षक त्रिवेणी ध्रुव, तनुजा कंवर, महेश्वरी सिदार, सबा मेमन, हेमलता मरकाम, माधुरी सोनवानी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version