धमतरी पुलिस अधीक्षक ने किया भखारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण, लापरवाही पर दी चेतावनी

16

धमतरी |  धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने आज थाना भखारा का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बीट सिस्टम की खामियों, लंबित प्रकरणों, अपराध नियंत्रण उपायों और अवैध गतिविधियों पर सख्त निर्देश जारी किए गए।

बीट सिस्टम को लेकर दी सख्ती:
थाना भखारा के अंतर्गत आने वाले 52 गांवों के लिए संचालित केवल तीन बीट को अपर्याप्त मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसे पुनर्गठित करने के निर्देश दिए। हर गांव के लिए अधिकारी/कर्मचारी की स्पष्ट जिम्मेदारी तय करने को कहा गया।

तीन आरक्षकों को चेतावनी, एक प्रधान आरक्षक को “निंदा” की सजा:
बीट सिस्टम की जानकारी नहीं होने एवं क्षेत्र में नियमित विजिट न करने पर आरक्षक गोपाल साहू, गजेन्द्र टंडन और दुष्यंत सिन्हा को चेतावनी दी गई। वहीं, ई-साक्ष्य एप्स का उपयोग नहीं करने पर प्रधान आरक्षक अश्विनी बंजारे को “निंदा” की सजा दी गई।

लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश:
निरीक्षण के दौरान लंबित शिकायतों, मर्ग और प्रकरणों की समीक्षा की गई। सभी विवेचकों से उनके पास लंबित मामलों की जानकारी ली गई और जल्द निपटारे के निर्देश दिए गए। केस डायरी के अध्ययन और अपराध नियंत्रण में सक्रियता बरतने को भी कहा गया।

अवैध शराब व अन्य गतिविधियों पर कार्रवाई के आदेश:
पुलिस अधीक्षक ने रामपुर और कोपेडीह क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही जुआ, सट्टा, गांजा और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।

थाना रिकॉर्ड का गहन अवलोकन:
निरीक्षण के दौरान रोजनामचा, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, फरार आरोपियों की सूची सहित कई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

इस मौके पर थाना प्रभारी भखारा सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।