
धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। सोमवार को जिले में 11 नए मरीज पाए गए। जिसमें गुजरा ब्लॉक से एक, कुरूद ब्लाक से दो, मगरलोड ब्लाक से तीन, नगरी ब्लाक से पांच हैं। शहर से कोई भी नहीं निकला। इस तरह से 28 एक्टिव मरीज वर्तमान में जिले में है। जिले में अब तक 561892 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 32521 पॉजीटिव पाए गए, 31897 स्वस्थ हो गए हैं और 597 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 एक्टिव मरीजों में गुजरा ब्लॉक से तीन, कुरूद से चार, मगरलोड से चार, नगरी से 15 और शहर से दो शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी खांसी बुखार के साथ कोरोना जैसे लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की जांच जरूर कराएं एवं विभाग को इसकी सूचना जरूर दें।