
धमतरी | जिले मे अब तक एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों को कोविड 19 टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। इसमें 45 साल से अधिक आयु वर्ग के एक लाख 55 हजार 818, हेल्थ केयर वर्कर 7214, फ्रंट लाईन वर्कर 5668 को और एक मई से शुरू हुए 18 से 44 साल तक की उम्र के 11 हजार 337 लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के एक लाख 55 हजार 818 (97%) लोगों का टीके का पहला डोज लगाया गया है। इनमें धमतरी ग्रामीण के तहत 35 हजार 560, कुरूद में 42 हजार 272, मगरलोड में 23 हजार 499, नगरी में 37 हजार 308 और धमतरी शहरी में 17 हजार 179 हितग्राही शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया है कि जिले में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अब दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है। इनमें दूसरे डोज के लिए पात्र 53 हजार 200 में से 33 हजार 339 लोगों ने कोविड 19 का टीका लगवाया है।