धमतरी जिले की होनहार छात्रा पूर्वा साहू सम्मानित

45

पांच परीक्षा में उत्तीर्ण होकर छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराया

धमतरी | पंचायत संवर्ग साख सहकारी समिति द्वारा धमतरी में प्रतिभावान व होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वा साहू पिता गणेश प्रसाद साहू रुद्री रोड गोकुलपुर निवासी ने पी ए टी परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में 13वां स्थान प्राप्त किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 12वीं में 90% अंक अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बी फार्मेसी में भी पूरे छत्तीसगढ़ में 24 वां स्थान व आइज्ञर सी यु ई टी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है। एवं नीट परीक्षा 2025 में 446 अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने ग्राम नवागांव, साहू समाज व धमतरी जिला को गौरवान्वित किया है। पूर्वा साहू स्काउट गाइड में भी राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक पवन कुमार सिन्हा ,अध्यक्षता मेघनाथ साहू, विशिष्ट अतिथि देवनाथ साहू ,लोकेश पांडे, चुरामन लाल कुंभज, कौशल चंद्राकर, केशर शांडिल्य, अन्नपूर्णा साहू, मंजूषा साहू ,फनेन्द्र कुमार शांडिल्य तथा शिक्षक शिक्षिकाएं व पालक गणों ने प्रमाण पत्र ,नगद राशि, प्रतीक चिन्ह ,बुके व फाइल प्रदान कर बधाई व शुभकामना में दिया है।