
धमतरी जिला अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम का चयन सम्पन्न तथा टी-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता की घोषणा, छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के आर्ब्जवर श्री महेन्द्र तिवारी के निर्देशन में आज दिनांक 25.08.2024 को पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में धमतरी जिला अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम का चयन किया गया ।
धमतरी | जिला अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम के चयनकर्त्ता वैभव जैन धमतरी, श्री संजय ध्रुव कुरूद तथा श्री मुकेश कुमार सेंगरे नगरी थे । चयनकर्त्ता द्वारा दोनों आयुवर्ग के कुल 59 खिलाडियों का फिटनेस टेस्ट लेने के पश्चात फील्डिग टेस्ट लिया गया तत्पश्चात बेटिंग व बालिंग का टेस्ट लिया गया । चयन प्रक्रिया में शामिल खिलाडियों में से 25 खिलाडियों का चयन किया गया । आगामी माह में 15 दिवसीय कंडीशनिंग केंप पश्चात उक्त चयनित खिलाडियों में से अंतिम 15-15 खिलाडियों का चयन कर धमतरी जिला क्रिकेट टीम की घोषणा की जावेगी ।

चयन प्रक्रिया के दौरान धमतरी शहर के वरिष्ठ खिलाडी तथा धमतरी जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल, सचिव अजय बाबर ने उपस्थित समस्त खिलाडियों व धमतरी शहर के वरिष्ठ खिलाडी श्री आनंद पवार व वरिष्ठ पत्रकार दीप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, हेमेन्द्र कुमार मगेन्द्र, यशवंत साहू आदि की उपस्थिति में जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ धमतरी जिला के समस्त ब्लॉक के ड्यूज बॉल क्रिकेट में रूचि रखने वाले क्रिकेट खिलाडियों के टेलेन्ट को निखारने हेतु दिनांक 15 सितम्बर 2024 से टी-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । टी-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता में कुल 08 टीम बनाई जा रही है । इस टीम सिर्फ धमतरी जिला के अंडर-16 से सीनियर वर्ग के क्रिकेट खिलाडी ही भाग ले सकेंगे । सभी 08 टीम 12-12 खिलाडियों की होगी । खिलाडियों को पंजीयन आवश्यक है तथा पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में पंजीयन निरन्तर प्रारंभ है । खिलाडियों को मैच हेतु ड्रेस धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रदान की जावेगी तथा मैच के दौरान स्वल्पाहार भी दिया जावेगा । इस प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक, धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता हैं । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 24-25 में जिले की टीम में सिर्फ 02 क्रिकेट खिलाडियों को रखे जाने का प्रावधान रखते हुए जिले के ही क्रिकेट खिलाडियों के टेलेन्ट का बढाया दिये जाने का प्रावधान रखा है । जिससे जिले के प्रतिभावान खिलाडियों को समान अवसर प्राप्त हो सके । की चयन प्रक्रिया के दौरान अखिलेश खंडेलवाल, अजय बाबर, सकुष गुप्ता, भरत धीवर, यदुवेन्द्र यदु, रजत खंडेलवाल के साथ ही जयंत बाबर, चौवाराम साहू, बुधारू राम आदि उपस्थित थे ।






