धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रामू रोहरा का भव्य स्वागत

69

धमतरी | भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री श्री रामू रोहरा के महामंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर रायपुर रोड पेट्रोल पंप और सीमा फैशन हब के सामने भव्य स्वागत किया गया जिसमे बड़ी संख्या में व्यापारी गण शामिल हुए |

जिसमे धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा संरक्षक सुनील जैन, सचिव राजा रोहरा, सहसचिव आलोक पाण्डेय , आशीष थिटे, रौनक अग्रवाल, मुरली जसवानी, हीरा चावला, राजमल राखेचा, मनोज रोहरा,धर्मेद्र लोढ़ा, दिलीप जसवानी, ललित माणिक , भूपेश भाई, राजू खंडेलवाल, समीर कुकरेजा, निक्की गंगवानी,आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे |