धमतरी चंगोरी सेन समाज के पदाधिकारीयों ने किया महापौर विजय देवांगन से सौजन्य मुलाकात

371

धमतरी | झेरिया चंगोरी सेन समाज के पदाधिकारियों ने महापौर विजय देवांगन से नगर निगम कार्यालय पार्षद दीपक सोनकर के साथ पहुंचकर सौजन्य मुलाकात कर महिमा सागर वार्ड स्थित भूमि में समाज भवन में निर्माण किए जाने हेतु अनुदान राशि का मांग पत्र सौंपा गया जिस पर महापौर विजय देवांगन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुदान राशि का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश पांडे पार्षद दीपक सोनकर एवं चंगोरी सेन समाज अध्यक्ष जवाहर कौशिक उपाध्यक्ष बसंत कौशिक सचिव पवन भारद्वाज कोषाध्यक्ष महेश कौशिक सहित समाज जन उपस्थित थे।