धमतरी को मिली नालंदा परिसर की सौगात, शहर के बीचो बीच अच्छे लोकेशन मे बनेगा बहुत जल्द सर्वसुविधा युक्त भवन

53

धमतरी | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय धमतरी जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जहां नए वर्ष के शुभारंभ अवसर पर अरबो के विकास कार्यों के लोकार्पण भूमि पूजन करते हुए धमतरी मे नालंदा लाइब्रेरी खोलने की महत्वाकांक्षी घोषणा की है. जो धमतरी शहर वासियों की बहुत पुरानी मांग थी यह लाइब्रेरी जिले के छात्रों, युवाओं और शोधकर्ताओं के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बाद लाइब्रेरी निर्माण छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक अच्छे संसाधन के साथ शैक्षिक उन्नति को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। नगर पालिका निगम द्वारा नालंदा परिसर का निर्माण पोस्ट ऑफिस वार्ड अंतर्गत कर्मचारी भवन के पीछे खइया मे किया जाना प्रस्तावित है|

उक्त क्षेत्र में नालंदा परिसर के निर्माण होने से क्षेत्र का वातावरण शिक्षामय होंगी व शहर का केंद्र स्थान होने के कारण सभी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अध्ययन केन्द्र पहुंचने मे अनेक सहूलियत होगी साथ ही खइया से फैलने वाले प्रदूषण से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी तथा जगह का एक बेहतर उपयोग हो पायेगा। इस जगह के सदुपयोग की माँग भी होती रही है। नालंदा परिसर की लाइब्रेरी में विविध विषयों पर पुस्तकें,शोध पत्र,और अन्य शैक्षिक सामग्री उपलब्ध होगी, जो छात्रों को बेहतर अध्ययन और शोध में मदद करेगी। धमतरी जिले में इस लाइब्रेरी की स्थापना से क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल छात्रों के लिए, बल्कि सामान्य जनता के लिए भी एक अच्छे अध्ययन और ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। प्रदेश मे धमतरी जिला शिक्षा के क्षेत्र मे नई ऊचाई प्राप्त करेगी। क्षेत्र वासियों की बहुत प्रशिक्षित मांग पूर्ण होने के साथ शहरी क्षेत्र में नालंदा लाइब्रेरी के निर्माण से छात्र-छात्राओं को विभिन्न सहूलियत होगी। धमतरी जिले के निवासी एजुकेशन में अपने शहर का नाम राज्य व देश विदेश में कर सकेंगे।